एमडीएम बीआरपी से मांगा स्पष्टीकरण

 एमडीएम बीआरपी से मांगा स्पष्टीकरण



जिले के स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना में संभावित वित्तीय गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद विभागीय अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए है। मामला अगस्त 2025 का 148 स्कूलों से प्रपत्र' क' जमा किए बिना ही एमआईएस पोर्टल पर एंट्री किए जाने का है। मामला सामने आने पर स्थापना सह-एमडीएम डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने पुपरी प्रखंड को छोड़कर जिले के शेष सभी प्रखंड साधन सेवियों (एमडीएम, बीआरपी) से

स्पष्टीकरण मांगा है। विभागीय जांच में यह तथ्य उजागर हुआ कि कई विद्यालयों द्वारा अब तक प्रपत्र' क' कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया, जबकि संबंधित प्रखंडों की ओर से

एमआईएस में सभी विद्यालयों की प्रविष्टि कर दी गई। इसी आधार पर कार्यालय द्वारा लिमिट भी भेज दिया गया है, जो नियमों के विपरीत है। डीपीओ श्री सिंह ने संबंधित 148 स्कूलों की सूची जारी कर कहा है कि प्रपत्र' क' प्राप्त किए बिना एमआईएस में प्रविष्टि किया जाना गंभीर लापरवाही है। अगली समीक्षात्मक बैठक से पहले सभी लंबित विद्यालयों के प्रपत्र' क' कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Previous Post Next Post