आवास भत्ता की विसंगति दूर करने के लिए सूची मांगी
पटना जिला अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को मिलने वाले आवास भत्ता की विसंगतियां जल्द दूर होंगी। जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी बीईओ और विद्यालय अवर निरीक्षकों को पत्र जारी किया है और नगर निगम और आठ किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों की सूची मांगी है।
इसका मुख्य उद्देश्य है कि हर स्कूल के शिक्षकों को एक समान दर से आवास भत्ता (एचआरए) मिल सके। अभी तक इसे लेकर कई स्कूलों में भ्रम की स्थिति थी और शिकायतें आ रही थीं। इसके लिए साकेत रंजन ने सभी बीईओ से यह सूची मांगी है। जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी बीईओ को प्रपत्र देकर विवरण मांगा है।
