नये सिरे से 896 प्रधानाध्यापकों को जिला आवंटित होगा

 नये सिरे से 896 प्रधानाध्यापकों को जिला आवंटित होगा



उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर अनुशंसित ऐसे अभ्यर्थियों को, जिन्होंने पहले आवंटित विद्यालयों में योगदान नहीं दिया है था, उन्हें मेरिट कम च्वॉइस के आधार पर नये सिरे से जिला आवंटित किया गया है। ऐसे प्रधानाध्यापकों की संख्या 896 है।

जानकारी के अनुसार इन अभ्यर्थियों की मांग पर 819 अभ्यर्थियों को उनकी पसंद के प्रमंडल या जिला और प्रखंड आवंटित करने के लिए ई शिक्षा कोष पोर्टल के जरिये आवेदन करने के लिए कहा गया था। ई शिक्षा कोष के जरिये इनकी मांग ली गयी। इसके अलावा 77 अन्य प्रधानाध्यापकों से उनकी पुराने आवंटन पर शिकायतें मांगी गयी थीं। इस व्यवस्था के तहत आवेदन मिले।
Previous Post Next Post