सामूहिक ट्रांसफर की फाइल डीईओ ने आरडीडीई को भेजी
जिला पदाधिकारी की सख्ती के बाद सामूहिक स्थानांतरण की फाइल गुरुवार की शाम डीईओ ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को भेज दी। इसके साथ ही संचिका प्रभारी जितेंद्र कुमार के खिलाफ आरोप पत्र गठन व अनुशासनिक कार्रवाई करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। डीईओ की कार्रवाई से कर्मचारियों की बेचैनी बढ़ गई है। टीआरई-4 के रोस्टर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर से लापरवाही सामने आने के बाद डीएम ने जिला शिक्षा कार्यालय के लिपिक जितेन्द्र कुमार से रोस्टर कार्य की अद्यतन स्थिति के संबंध में पूछा, लेकिन संतोषजनक जानकारी नहीं मिली। इसको लेकर डीएम ने लिपिक जितेंद्र समेत जिला शिक्षा कार्यालय के सभी कर्मियों को जिला मुख्यालय से बाहर तबादला करते हुए तत्काल विरमित करने का आदेश दिया है। डीएम ने
इन आदेशों का अनुपालन प्रतिवेदन भी जिला शिक्षा अधिकारी मांगा है। डीईओ ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को भेजे पत्र में कहा है कि संचिका प्रभारी जितेंद्र ने जिलाधिकारी को रोस्टर कार्य की अद्यतन स्थिति के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वहीं कार्य के प्रति गंभीर भी नहीं है। बता दें कि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का स्थानांतरण व कार्रवाई क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ही कर सकते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया है। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड शिक्षा अधिकारी व अन्य कार्यालय में प्रतिनियोजित शिक्षकों का तत्काल प्रभाव से प्रतिनियोजन रद्द किया गया है। ये शिक्षक अब अपने मूल विद्यालय में योगदान देंगे।
