तीन माह ट्रायल बेसिस पर बनेगी हाजिरी

 तीन माह ट्रायल बेसिस पर बनेगी हाजिरी




भागलपुर समेत बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर तैयारी जारी है। बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति के लिए मोबाइल एप आधारित रजिस्ट्रेशन तेजी से चल रहा है। फिलहाल तीन माह तक ट्रायल बेसिस पर ऑनलाइन हाजिरी बनेगी। कक्षा में उपस्थित बच्चों की फोटो खींचकर एप पर अपलोड होगा। ट्रायल के बाद शिक्षा विभाग इस योजना को पूरी तरह से लागू कर देगा।

डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि शेष स्कूल जल्द से जल्द स्टाफ व बच्चों का रजिस्ट्रेशन एप पर सुनिश्चित करें। ऑनलाइन अटेंडेंस की प्रक्रिया के तहत एजेंसी की निगरानी में जिले के लगभग

50 प्रतिशत स्कूलों ने बच्चों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जबकि 20 प्रतिशत से अधिक स्कूलों ने स्टाफ और बच्चे का रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है। डीपीओ के अनुसार, स्कूलों को ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए दिए गए 75 ऐसे टैबलेट गैजेट हैं जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। जिन प्रधानाध्यापकों के पास ये टैबलेट हैं, उन्हें 48 घंटे के भीतर जिला मुख्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। डीपीओ ने बताया कि खराबी वाले टैबलेट मुख्यालय स्तर पर ठीक किए जाएंगे। वहीं एजेंसी के अनुसार पूरे राज्य में अब तक लगभग छह लाख रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं।
Previous Post Next Post