ई-शिक्षा कोष पोर्टल में गड़बड़ी पर 24 घंटे में स्पष्टीकरण तलब

 ई-शिक्षा कोष पोर्टल में गड़बड़ी पर 24 घंटे में स्पष्टीकरण तलब



एक संवाददाता। लखीसराय जिला शिक्षा कार्यालय ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दैनिक उपस्थिति दर्ज करने में गंभीर अनियमितता के मामले में कड़ा रुख अपनाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) लखीसराय ने मध्य विद्यालय महेशपुर कजरा के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सहित 11 अन्य शिक्षकों से 24 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। दिलचस्प बात यह है कि मध्य

विद्यालय महेशपुर के तीन शिक्षकों से

है। ई शिक्षा कोष पोर्टल पर गड़बड़ी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है डीईओ द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि 17 दिसंबर 2025 को ई-शिक्षा कोष पोर्टल की जांच में यह सामने आया कि संबंधित शिक्षकों द्वारा उपस्थिति दर्ज करने में नियमों की अनदेखी की गई। कई मामलों में इन उपस्थिति दर्ज होने के बावजूद आउट उपस्थिति दर्ज नहीं की गई, जबकि कुछ अवसरों पर मार्क ऑन ड्यूटी बिना उचित कारण के अंकित पाया गया। इसके अलावा, दूसरे शिक्षकों द्वारा फोटो अपलोड कर उपस्थिति दर्ज करने जैसी गंभीर अनियमितताओं की भी पुष्टि हुई है।

डीईओ यदुवंश राम ने स्पष्ट कहा है कि यह कृत्य शिक्षक आचरण संहिता का उल्लंघन है और इसे गंभीर कदाचार की श्रेणी में माना जाता है। शिक्षा विभाग के निर्देशों के आलोक में इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया. जाएगा। पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि स्पष्टीकरण प्राप्त होने और उस पर निर्णय लिए जाने तक संबंधित शिक्षक के वेतन भुगतान पर रोक लगाई जाएगी। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई तय मानी

जा रही है। जिला शिक्षा प्रशासन ने सभी शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर समयबद्ध, पारदर्शी और नियमसम्मत उपस्थिति दर्ज करने की चेतावनी दी है, ताकि शिक्षा व्यवस्था में डिजिटल अनुशासन बना रहे।
Previous Post Next Post