दूसरे जिलों से आये 1200 शिक्षकों को अब तक प्रखंड आवंटन नहीं
सरकारी स्कूल के शिक्षकों का जिला स्थानांतरण हुए छह माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अबतक प्रखंड आवंटन नहीं हुआ है. पटना जिले में 1200 से अधिक शिक्षक है, जिनका स्थानांतरण पटना जिला में किया गया है. जबकि शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि जिला स्थानांतरण वाले शिक्षकों को प्रखंड और स्कूल आवंटित कर इसकी सूची इ-शिक्षा कोष पर अपलोड किया जाये. डीइओ साकेत रंजन ने कहा कि जिला स्थानांतरण वाले शिक्षकों का निर्णय जिलाधिकारी स्तर पर होना है. इस पर जिला पदाधिकारी की कमेटी निर्णय लेगी।
40 प्रतिशत दिव्यांग शिक्षक किये गए अनुशंसित : जिला और प्रखंड स्थानांतरण वाले दिव्यांग शिक्षकों की अनुशंसा सूची में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत मिली है. नियमानुसार 45 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले शिक्षकों का सबसे पहले ट्रांसफर होना है. समाहरणालय स्तर पर विभागीय जांच के बाद वैसे दिव्यांग शिक्षकों को स्थानांतरण करने के लिए अनुशंसा की गई, जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत है. इस सूची में करीब आधा दर्जन शिक्षक शामिल है. जबकि 45 प्रतिशत दिव्यांगता वाले शिक्षकों के नाम के आगे "अनुशंसित नहीं" शब्द लिखा गया है. डीइओ ने कहा कि इस पर जिला समाहरणालय की कमेटी निर्णय लेती है.
