शिक्षकों की प्रोन्नति कोले विभाग से मांगा मार्गदर्शन
नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर विभाग से डीईओ ने मार्गदर्शन मांगा है। शिक्षक संघ की मांग के बाद डीईओ ने यह कदम बढ़ाया है। विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ देने को लेकर डीईओ से परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ मिला था।
संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि संगठन की मांग पर जिला शिक्षा विभाग ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा को मार्गदर्शन के लिए पत्र लिख दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी इसकी चर्चा हुई है। संगठन को पूरी उम्मीद है कि इसी सप्ताह पटना से पत्र जारी कर दिया जाएगा। संघ की मांग है कि नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति, स्नातक
प्रोन्नति और प्रधानाध्यापक प्रोन्नति दी जाए। इसके साथ ही विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ सभी संबंधित शिक्षकों को दिया जाए। विद्यालय अध्यापक, प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक को महंगाई भत्ता और आवास भत्ता के साथ अंतर राशि का भुगतान किया जाए। प्रतिनिधमंडल में अजय पटेल, हिमांशु राज, ओमप्रकाश ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल रहे। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि मामले में मार्गदर्शन के लिए लिखा गया है।
