अश्लील गाने पर नर्तकियों के साथ डांस करते सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल
प्रखंड क्षेत्र के कनछेदवा प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित एक सरकारी शिक्षक का नर्तकियों के साथ अश्लील गाने पर नृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब आठ माह पुराना है, जो किसी पड़ोसी के यहां आयोजित छठी पार्टी के दौरान बनाया गया था. सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के अनुसार, वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति की पहचान कनछेदवा निवासी सरकारी शिक्षक के रूप में की जा रही है, जो हरसिद्धि प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, कनछेदवा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत बताए जा रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की गरिमा और शिक्षक की छवि को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वहीं इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम विजय यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें फिलहाल इस वीडियो की जानकारी मिली है और मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
डीइओ ने शिक्षक से किया जवाब-तलब
मोतिहारी. सोशल मीडिया पर आर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ अश्लील गाना पर नृत्य करने का वीडियो वायरल होने के बाद डीइओ राजन कुमार गिरी ने प्राथमिक विद्यालय कन्छेदवा के शिक्षक मधुसूदन सिंह से जवाब-तलब किया है. डीइओ ने 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. डीइओ ने बताया कि उक्त शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें शिक्षक को आर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ अश्लीन गाना पर नृत्य करते देखा जा रहा है. जो बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 एवं शिक्षक आचरण के प्रतिकूल है. डीइओ ने बताया कि ससमय जवाब नहीं मिलने पर अग्रतर, कार्रवाई की जाएगी@
