गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दें ध्यान, हफ्ते में पांच स्कूलों का करें निरीक्षण

 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दें ध्यान, हफ्ते में पांच स्कूलों का करें निरीक्षण

लखनऊ। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बीएसए, डीआईओएस आदि अधिकारियों को हफ्ते में पांच स्कूलों का निरीक्षण करने व विद्यालयों की व्यवस्था में अपेक्षित सुधार के निर्देश दिए हैं।






अपर मुख्य सचिव शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम छह से 12 साल

तक के बच्चों को इतनी अच्छी शिक्षा व कौशल प्रशिक्षण दें कि वे स्कूलों से निकलकर उच्च शिक्षा के लिए या स्वरोजगार के लिए, जिधर जाना चाहें जा सकें। उन्होंने विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए चल रहे प्रयासों को और गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को खर्चों की समीक्षा व कामकाज में सुधार की प्रक्रिया समझाते हुए कहा कि बजट को समय से और पारदर्शी तरीके से खर्च करें। विभागीय अधिकारी बजट को समय से पूरा करें, टेंडर प्रक्रिया समय से और पारदर्शी तरीके से पूरी करें


Previous Post Next Post