गतिरोध के चलते असिस्टेंट प्रोफेसर के 2560 पदों पर भर्ती अटकी

 गतिरोध के चलते असिस्टेंट प्रोफेसर के 2560 पदों पर भर्ती अटकी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में गतिरोध की वजह से असिस्टेंट प्रोफेसर के 2560 पदों पर भर्ती अटक गई है। 1310 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है लेकिन अलग-अलग कारणों से गतिरोध बन गया है। वहीं 1250 रिक्तियों की सूची मंगा ली गई है और इनके लिए अधियाचन पोर्टल का इंतजार है।







शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को दो वर्ष से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक आयोग एक भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं कर सका है। इससे प्रतियोगी भर्तियों के बड़े अवसरों से तो वंचित हैं ही प्रदेश के महाविद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित हो गई है। भर्ती लंबित होने से कॉलेजों में शिक्षकों के तीन हजार से अधिक पद खाली हैं।

इनमें से विज्ञापन संख्या 51 के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1310 पदों के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया

गया है लेकिन उसमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रतियोगी आंदोलनरत हैं। अभ्यर्थियों ने आपत्तियां भी दर्ज कराई हैं। इसके अलावा प्रो. कीर्ति पांडेय ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी वजह से भी गतिरोध बन गया है और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया है।

उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के अन्य रिक्त पदों की सूची भी मंगा ली गई है। निदेशालय की ओर से 1250 पदों की सूची आयोग को भेजी गई है लेकिन गाइडलाइन के तहत अधियाचन आयोग के पोर्टल पर भेजना है।

इसके विपरीत आयोग में अभी तक अधियाचन पोर्टल ही नहीं बन पाया है। ऐसे में इन पदों के लिए भी अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।

मुश्किल यह कि आयोग के अफसरों के अनुसार नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद ही किसी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। नई भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाना तो दूर पहले से जारी भर्ती प्रक्रिया भी नए अध्यक्ष के आने तक रुकी रहेगी। आयोग के अधियाचन पोर्टल के तैयार होने में भी 20 दिन से एक महीने तक का समय लगने की बात कही जा रही है। इसके बाद ही नई भर्ती के लिए अधियाचन हो पाएगा। इसके बाद ही असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 1250 पदों के लिए विज्ञापन निकाले जाने की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। तब तक शिक्षकों के अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर के 2560 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया रुकी रहेगी
Previous Post Next Post