प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं छोड़ रहे प्रभार, नए परेशान
पटना, कासं। जिले के कई प्रखंडों के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभार नहीं छोड़ना चाह रहे हैं, जिससे नवनियुक्त प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक परेशान हैं। इस खींचतान में नवनियुक्त प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक को संपूर्ण प्रभार नहीं मिल सका है। इस रवैये के विरोध में नवनियुक्त शिक्षकों ने जिला शिक्षा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। विद्यालय में बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की गई थी। नियुक्ति के बाद पूर्व प्रभारी को अपना प्रभार (वित्त सहित) नवनियुक्त को सौंपना था। इसे नहीं सौंपने से विद्यालय का कार्य बाधित हो रहा है। पुनपुन, मसौढ़ी, अथमलगोला समेत कई प्रखंडों से ऐसी शिकायतें जिला शिक्षा कार्यालय में प्राप्त हुई हैं। इसके बाद पटना डीईओ साकेत रंजन ने सभी बीईओ व विद्यालय अवर निरीक्षक को पत्र लिखा है। डीईओ
ने कहा कि अपने क्षेत्र अंतर्गत वैसे विद्यालय जहां से ऐसी शिकायतें आ रही हैं उसकी अविलंब जांच करेंगे। जल्द नवनियुक्त को संपूर्ण प्रभार दिलाना सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्र अंतर्गत वैसे विद्यालयों में भी जांच करेंगे जहां नई नियुक्ति हुई है। उन्होंने सभी विद्यालयों में तत्काल जांच करने के निर्देश दिए हैं।
