ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 20 दिन गलत तरीके से हाजरी बनाने का हुआ खुलासा
दरभंगा सदर | सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय (उर्दू) खरुवा में कार्यरत शिक्षिका पूजा चौधरी के द्वारा 6 जुलाई से 25 जुलाई तक सहायक बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त रहने के बावजूद लगातार अपने कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित रहती थी। इस का खुलासा ई-शिक्षा कोष से प्राप्त जानकारी के बाद मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट के द्वारा प्राप्त जानकारी के आनुसार शिक्षिका पूजा चौधरी ने ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 'ऑन-ड्यूटी' उपस्थिति दर्ज नहीं की और वह अपने पोषक क्षेत्र से भी अनुपस्थित रहीं। इस मामले के शिकायत कर्ता सोनू कुमार ने बताया कि यदि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज विद्यालय व पोषक क्षेत्र के लोकेशन का मिलान शिक्षिका के मोबाइल लोकेशन से किया जाए, तो उनकी अनुपस्थिति की पुष्टि हो सकती है। इस सबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करुण कश्यप ने बताई कि यह मामला संज्ञान में आया है जांच कर आगे की करवाई की जाएगी
