प्रधानाध्यापक और महिला शिक्षक करते गंदी हरकत, इंटरनेट मीडिया से लेकर गांव के चौराहे तक हो रही चर्चा

 प्रधानाध्यापक और महिला शिक्षक करते गंदी हरकत, इंटरनेट मीडिया से लेकर गांव के चौराहे तक हो रही चर्चा



साहेबगंज के एक स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक व महिला शिक्षक की अमर्यादित हरकतों को देखते हुए अभिभावकों ने बच्चों को भेजना बंद कर दिया है। दोनों की काल रिकार्डिंग से लेकर चैटिंग व अन्य गतिविधि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा।

ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधि ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह प्रखंड शिक्षक श्यामबाबू सिंह व महिला शिक्षक की हरकतों की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की। उनके आदेश पर जांच करने वाले प्रखंड शिक्षा अधिकारी, साहेबगंज ने प्रधानाचार्य व महिला शिक्षक की अमर्यादित हरकत की पुष्टि करते हुए दोनों का स्थानांतरण अन्यत्र करने की अनुशंसा की।

इससे पहले ग्रामीणों ने शिकायत में कहा था कि दोनों के संबंध की चर्चा इंटरनेट मीडिया से लेकर चौक-चौराहे व गांवों में हो रही है। शिक्षकों की इस हरकत, काल रिकार्डिंग से लेकर चैटिंग तक प्रसारित होने से यहां के समाज और बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।

जांच पदाधिकारी ने रिपोर्ट में कहा कि शिकायत के अनुसार प्रभारी प्रधानाध्यापक व एक महिला शिक्षक की अमर्यादित हरकतों से पोषण क्षेत्राधीन अभिभावक, जनप्रतिनिधि व अध्ययनरत बच्चों में नाराजगी है। निरीक्षण तिथि को कक्षा एक से आठ तक में मात्र आठ बच्चे ही थे।
Previous Post Next Post