हाजिरी बना सौ बच्चे चले गए कोचिंग, हटेंगे बीईओ

 हाजिरी बना सौ बच्चे चले गए कोचिंग, हटेंगे बीईओ



पटना, प्रधान संवाददाता। पुनपुन के मखदुमपुर स्थित श्रीलाल बहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 100 बच्चों ने शुक्रवार को स्कूल में उपस्थिति बनाकर कोचिंग करने चले गए। स्कूल के निरीक्षण करने जब डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम पहुंचे तो बच्चों को नहीं देख इसका कारण पूछा।

स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि बच्चे उपस्थिति बनाकर कोचिंग करने चले गए हैं। डीएम ने कहा कि यह गंभीर मामला है। डीएम ने पुनपुन के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई और उनका स्थानांतरण करने के लिए डीईओ को प्रस्ताव देने को कहा है। डीएम सुबह परसा संपतचक सड़क का निरीक्षण करने गए थे। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मखदुमपुर के प्लस टू स्कूल


का निरीक्षण करने लगे। उपस्थिति रजिस्ट्रर देखा तो 100 बच्चों के उपस्थिति का हस्ताक्षर था। लेकिन वास्तविक उपस्थिति काफी कम थी। बीईओ, पुनपुन से जब डीएम ने जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। इस पर डीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं एसडीएम को कहा कि विद्यालयों के संचालन का नियमित निगरानी करें। डीएम ने पुनपुन में लोगों से बात की और ट्रांसफार्मर सहित अन्य शिकायतों का शीघ्र समाधान करने को कहा।
Previous Post Next Post