पोर्टल पर 'इन और आउट' से रोह के शिक्षक परेशान
बिहार शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया के तहत इन व आउट करने में शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं। सरकारी विद्यालय में शिक्षक पहुंचते ही सबसे पहले अपना अपना मोबाइल लेकर ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने के प्रयास में जुट जाते हैं। यदि अटेंडेंस बन गया तो शिक्षक खुश हो गए और यदि अटेंडेंस नहीं बना तो दिन भर तनाव में रहते हैं। क्योंकि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर शिक्षकों को कार्रवाई का डर सताने लगता है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा पिछले साल शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। मगर अभी भी कहीं नेटवर्क की समस्या तो कहीं सर्वर के काम नहीं करने से शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी हो रही है। शिक्षक समय पर स्कूल तो पहुंच रहे, लेकिन वो ससमय अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहे हैं। सबसे अधिक समस्या एप में लोकेशन को लेकर आ रही है। स्कूल में मौजूद रहने
के बावजूद लोकेशन सही नहीं बता रहा। एप में तकनीकी खराबी के कारण, शिक्षकों को सही समय पर अपनी हाजिरी दर्ज करने में मुश्किल हो रही है। शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष एप में ज्यादातर समस्याएं तकनीकी खराबी, लोकेशन, सर्वर की समस्या और एप स्लो होने की आ रही हैं। इससे शिक्षक काफी परेशान हैं।
इस स्थिति से परेशान शिक्षकों ने कहा कि एप का कोई भरोसा नहीं कभी उपस्थिति दर्ज करने पर भी नहीं दिखाई दे रहा है। कभी आउट भी नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है। कई शिक्षकों ने बताया कि इंटरनेट बंद करने पर ई शिक्षा कोष एप खुलता है, तब उपस्थिति दर्ज करते हैं। ऐसी स्थिति में कभी कभी एप में इन एवं आउट का रिकॉर्ड दर्ज नहीं होता है और शिक्षक के एप में अनुपस्थित दिखाई देता है @pky