बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत, लापरवाही बरतने पर विभाग ने मांगा था स्पष्टीकरण
रानीगंज प्रखंड के पचिरा निवासी न्याय सचिव पद पर कार्यरत पंकज कुमार पोद्दार (40) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक अतिरिक्त प्रभार में बीएलओ पद पर कार्यरत थे। पंकज का परिजनों का आरोप है कि फाइल फ़ोटो। विभागीय दबाव और लगातार कार्य के दबाव से उनकी असामयिक मौत हुई है। एक महीने पहले दादी का देहांत हुआ था। उनके सपिण्डन कार्य में लगे रहने के चलते उनपर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाकर अधिकारियों ने स्पष्टीकरण मांगा था। मृतक के भाई पिंटु पोद्दार ने बताया कि पंकज पर निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर समय से कार्य पूरा करने का दबाव था। 16 अगस्त को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा पंकज समेत 13 बीएलओ से कार्य में शिथिलता को लेकर स्पष्टीकरण
मांगा गया था। वही बीते रविवार को रमानुग्रह उच्च विद्यालय हांसा कमलपुर में बैठक कर माह के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया था। उन्होंने कहा कि इसी तनाव में मेरा भाई बेचैन रहने लगा था। सोमवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे पंकज के सीने में तेज दर्द हुआ और वह लगातार कह रहा था कि नौकरी नहीं बचेगी। ऊपर से बहुत दबाव है। परिवार का क्या होगा, बच्चे कैसे पलेंगे। इलाज के लिए पूर्णिया ले जाते वक्त भी वह यही कहते रहे। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि कर दी।
बीएलओ पंकज की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, लोगों की भीड़ उनके घर उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने उन्हें बेहद मिलनसार और उदार व्यक्ति बताया। वे गांव के हर कार्यक्रम में सक्रिय रहते थे और गरीबों के बीच उनकी पकड़ मजबूत थी। गाने का भी उन्हें विशेष शौक था। उनकी मौत से पत्नी, तीन बच्चों, माता-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने जताया शोक
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक अचमित ऋषिदेव ने मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पंकज कर्मठ और समाजवादी सोच के व्यक्ति थे। उनकी असमय मौत अत्यंत दुखद है। इस मौके पर राजू मण्डल, मणि सिंह, डॉ. राजू मण्डल, शिक्षक पवन पासवान, शंकर राम, नरेश पोद्दार, पूर्व मुखिया मनोज मण्डल, ललन मण्डल, अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद, रूपेश मौजूद रहे।