हर दिन चार बार फोटो करना होगा अपलोड, निर्देश जारी
मुजफ्फरपुर : सरकारी स्कूलों में अब हर दिन चार बार बच्चे और शिक्षकों की फोटो खींचकर अपलोड की जाएगी। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक वीरेन्द्र नारायण ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिया है। जिला स्तर पर हर दिन विद्यालयों के भेजे फोटो की समीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। आरडीडीई ने कहा कि पहली बार चेतना सत्र के समय, दूसरी बार पहली कक्षा के समय, तीसरी बार मध्याह्न भोजन के समय और चौथी बार स्कूल बंद होने से पहले फोटो खींचनी है और अपलोड करनी है। वैसे स्कूल जहां से न छात्र और न शिक्षक का फोटो अपलोड हो रहे वैसे स्कूलों को चिह्नित किया जाएगा। (जासं)
