उपस्थिति दर्ज कर गायब शिक्षक निलंबित
स्कूल से 50 मीटर की दूरी पर घर होने का फायदा उठाकर उपस्थिति दर्ज कराने के बाद घर चले जाने वाले शिक्षक विभागीय कार्रवाई में फंस गए हैं। नियोजित शिक्षक इंतजार अहमद को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिले के पचरुखी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज उखई के पंचायत शिक्षक इंतजार अहमद के विरुद्ध विद्यालय से 50 मीटर की दूरी पर घर स्थित होने के कारण उपस्थिति दर्ज कर घर चले जाने जैसे कई आरोप सामने आए हैं।
इसके मद्देनजर ग्राम पंचायत राज उखई के पंचायत सचिव को डीपीओ स्थापना को पत्र लिखकर संबंधित पंचायत शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। चूंकि इंतजार अहमद नियोजित शिक्षक हैं, नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकार नियोजन इकाई होता है। डीपीओ स्थापना जय कुमार ने बताया कि बीईओ पचरुखी के पत्र के मद्देनजर व इस संदर्भ में संलग्न कागजात करते हुए ग्राम पंचायत राज उखई के पंचायत सचिव को निर्देशित किया है।
