प्रशिक्षण में रात से ही गायब थे शिक्षक, मांगा स्पष्टीकरण
भागलपुरः प्रशिक्षण के दौरान गायब रहने वाले दो शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। मामला प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नगरपारा का है। यहां पर 18 से 23 अगस्त तक राज्य के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है।
शिक्षकों के लिए सुबह, दोपहर और रात्रि भोजन के बाद तीन बार उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया गया है। सुबह 5:30 से 7:00 बजे तक पीटी योगा, दोपहर 1:15 से 2:15 बजे तक लंच और रात 8:30 बजे भोजन के बाद बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। इसके बावजूद 21 अगस्त की सुबह पीटी व योगा के समय दो शिक्षक मो अख्तर हुसैन
(एएमएस कजरैली, नाथनगर) तथा मो तनवीर खान (उप्रावि सिमरिया बालक, नाथनगर) अनुपस्थित पाए गए। उनकी न तो बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज हुई और न ही वे शारीरिक रूप से उपस्थित रहे। इसे प्रशिक्षण के नियमों का उल्लंघन माना गया है।
इसके बाद प्रभारी प्राचार्य डा दीपक कुमार सिंह ने दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है कि आखिर किन परिस्थितियों में वे प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे। निर्देश दिया गया है कि प्राप्त आदेशानुसार निर्धारित समय सीमा में लिखित स्पष्टीकरण देना होगा। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि यदि दोनों शिक्षकों द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी
