शनिवार व रविवार को बूथ पर रहेंगे बीएलओ
पटनाः डा. त्यागराजन ने कहा कि एक भी योग्य मतदाता छूटे नहीं, इसके लिए बूथ और विशेष कैंप के साथ-साथ आनलाइन व्यवस्था भी की गई है। प्रारूप मतदाता सूची में नाम है लेकिन त्रुटि सुधार कराना है, नाम जोड़वाना या हटवाना है, तो सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर परिषद या नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के अंचल कार्यालय में दो सितंबर तक हर दिन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक विशेष कैंप लगेंगे। हर शनिवार और रविवार को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बीएलओ अपने बूथ पर रहकर मतदाताओं की सहायता करेंगे। मतदाता वोटर्स डाट ईसीआइ डाट जीओवी डाट इन पर घर बैठे आवेदन अपलोड कर सकते हैं।