नौकरी मुजफ्फरपुर में, वेतन बेतिया से

 नौकरी मुजफ्फरपुर में, वेतन बेतिया से



नौकरी मुजफ्फरपुर के स्कूल में कर रहे और वेतन बेतिया से मिल रहा है। मुजफ्फरपुर समेत सूबे के कई जिलों में ऐसे मामले सामने आए हैं।

स्थानांतरण और उसमें भी म्यूचुअल स्थानांतरण वाले शिक्षकों के वेतन व अन्य मामले में कई तरह के पेच फंसे हैं। स्थानांतरित होकर दूसरे जिले में पदस्थापित शिक्षकों का पुराने जिले के रिकार्ड में ही अबतक नाम है। केवल नाम ही नहीं, वेतन भी पहले वाले जिले से ही कई शिक्षकों को मिल रहा है, जबकि पिछले तीन महीने से वे नए जिले के स्कूल में काम कर रहे हैं। मई में जो शिक्षक मुजफ्फरपुर आ गए, उनका जुलाई तक का वेतन पुराने जिले से से ही आया है।

यही नहीं, जिले में आने के बाद भी दो महीने में तीन जगह म्यूचुअल के तहत कई शिक्षक स्थानांतरित हो गए।

जिले से आउट नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है।

म्यूचुअल में विरमन आदि से मुक्त रखने का आदेश भी उलझा रहा मामलाः अधिकारियों ने कहा कि म्यूचुअल में निर्देश है कि बिना विरमन दिए शिक्षक नए स्कूल में योगदान नहीं कर सकते हैं।

ऐसे में दर्जनों शिक्षकों का पहले वाले स्कूलों से नाम हटा ही नहीं है। इस वजह से भी दर्जनों शिक्षकों के वेतन समेत अन्य मामले फंसे हुए हैं। पहले वाले जिले जबतक अपने यहां से नाम नहीं हटाएंगे, तब तक नए स्कूल और जिले में नाम नहीं जुड़ेगा। जिला शिक्षा अधिकारी कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि नए जिले में आने के बाद भी

पुराने जिले से वेतन मिल रहा है, ऐसे शिक्षकों की सूची बनाकर जल्द विभाग को भेजी जाएगी। इस समस्या का हल जल्द निकाला जाएगा।
Previous Post Next Post