प्रार्थनासभा का फोटोग्राफ उपलब्ध नहीं कराने पर एचएम से शोकॉज

 प्रार्थनासभा का फोटोग्राफ उपलब्ध नहीं कराने पर एचएम से शोकॉज



शिक्षा विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सोनबरसा के मिडिल स्कूल दलकावा द्वारा प्रार्थना सभा का फोटोग्राफ उपलब्ध नहीं कराने पर हेडमास्टर से शो कॉज किया गया है।

डीईओ ने कहा है कि विभागीय आदेश के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों को प्रत्येक कार्यदिवस को प्रार्थना सभा की अक्षांश व देशांतर के साथ फोटोग्राफ विभाग के कमांड एंड

कंट्रोल सेंटर को उपलब्ध कराया जाना है, लेकिन मवि दलकावा द्वारा 11 अगस्त को विभाग को फोटोग्राफ उपलब्ध नहीं कराया गया। इसे उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना व स्वेच्छाचारिता मानते हुए हेडमास्टर से 24 घंटे के अंदर मामले में जबाव मांगा गया है। संतोषप्रद स्पष्टीकरण मिलने तक 11 अगस्त का (एक दिन का) वेतन भुगतान स्थगित करने का निर्देश दिया गया है
Previous Post Next Post