ईको क्लब फॉर मिशन : पोर्टल पर अपलोड करना होगा घोषणा पत्र
इको क्लब फॉर मिशन लाइफ को लेकर विद्यालयों को घोषणा पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा। घोषणा पत्र अपलोड नहीं करने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी। जिसे लेकर जिला कार्याक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एंव सर्व शिक्षा अभियान रोहित रौशन ने जिले की सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज कर घोषणा पत्र अपलोड करने का निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि जिले के
सभी विद्यालयों को इको क्लब फॉर मिशन लाईक अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल https://ecoclubs.education. gov.in पर अपने विद्यालय में इको क्लब गठन से संबंधित घोषणा पत्र अपलोड करना है। पत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अन्तर्गत जिले की सभी विद्यालयों द्वारा इको क्लब फॉर मिशन लाइफ पोर्टल पर स्वयं को ऑनबोर्ड कर लिया गया है। संबंधित घोषणा पत्र भारत सरकार के इको क्लब फॉर मिशन लाइफ पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।