प्रधानाध्यापक के विरुद्ध बीईओ ने भेजा प्रतिवेदन
विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष की लिखित शिकायत पर गत 13 जुलाई को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार यादव ने नेहरा गांव स्थित कन्या विद्यालय की लोगो क जांच की। जांच के दौरान बीईओ ने उपस्थिति पंजी, मध्याह्न भोजन पंजी, शिक्षा समिति की बैठक पंजी अन्य पंजियों का संधारण अद्यतन नहीं पाया गया था।
इसके साथ ही गत 7 जुलाई से मध्यान्ह भोजन योजना पूरी तरह बंद पाया गया। शैक्षणिक सत्र चार माह बीत जाने के बाद भी बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकें वितरित नहीं की जा सकी थीं। समिति की अध्यक्ष की शिकायतों में शामिल अन्य गड़बड़ियों में बच्चों के स्मार्ट क्लास रूम को स्टोर रूम बना देने
तथा समग्र अनुदान व सम्मिलित मद से खर्च की गई राशि का विपत्र उपलब्ध नहीं कराने की शिकायतें जांच में सही पायी गयी थीं। इस संबंध में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पुछा गया था।
बताया जाता है कि प्रधानाध्यापक द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब स समय जबाब नही देकर प्रभारी किरण कुमारी को मध्याह्न भोजन का प्रभार दिये बिना स्टोर रूम का चाभी अपने साथ लेकर अवकाश पर चले गए, जिससे मध्याह्न भोजन कार्य बंद हो गया है। इसकी जानकारी बीईओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीरवल राय के विरुद्ध समुचित कारवाई करने से संबंधित प्रतिवेदन भेजा है