अनुपस्थित पाए जाने पर नौ शिक्षक निलंबित
रोहतास व संझौली प्रखंड में पदस्थापित नौ शिक्षकों को विद्यालय में लगातार अनुपस्थित रहने पर अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है। उक्त शिक्षकों को विभागीय कार्रवाई के अधीन रखते हुए निलंबन अवधि तक विभिन्न प्रखंड संसाधन केंद्रों को मुख्यालय बनाया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान लगातार अनुपस्थित रहने पर अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए नौ शिक्षकों को निलंबित किया गया है। जिसमें रोहतास प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कच्छुअर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. शाहनवाज आलम, विशिष्ट शिक्षक पप्पू कुमार, विद्यालय अध्यपिका सौमया कुमारी शामिल है। निलंबन अवधि तक इनका मुख्याल क्रमशः बीआरसी डेहरी, बीआरसी राजपुर व बीआरसी सासाराम बनाया गया है। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कच्छुअर चाकडीह के प्रभारी
प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद, विशिष्ट शिक्षक विमलेश कुमार सिंह, विद्यालय अध्यापिका निशा कमल व जीनत प्रवीण को भी विद्यालय में अनुपस्थिति रहने के आरोप में निलंबित किया गया है। जबकि संझौली प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैथी के दो शिक्षकों को भी अनुपस्थित रहने पर निलंबित किया गया है। जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापिका शशि रंजन कुमारी व विशिष्ट शिक्षक चितरंजन जीवन शामिल है। इन्हें भी विभागीय कार्रवाई के अधीन रखते हुए निलंबन अवधि तक मुख्यालय क्रमशः प्रखंड संसाधन केंद्र दिनारा व प्रखंड संसाधन केंद्र कोचस बनाया गया है।