शिक्षिका के साथ मारपीट के मामले में एचएम समेत तीन पर केस दर्ज
प्रखंड के मध्य विद्यालय गणेशपुर में शनिवार को झंडोतोलन
कार्यक्रम के बाद हुई मारपीट की घटना में यूपी के लखीमपुर खीरी की शिक्षिका कुमारी निधि के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी विद्यालय के प्रभारी एचएम संजय कुमार, उनकी पत्नी कुमारी नूतन भारती और सहायक शिक्षक चंदन कुमार के खिलाफ दर्ज की गई है। आरोपों में मारपीट और प्रताड़ित करने के साथ-साथ अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, विद्यालय के कमरे के गेट पर कुमारी नूतन भारती और चंदन कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं,
जिसके चलते शिक्षकों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक तीनों आरोपितों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बाधित रहेगा। इस घटना को लेकर पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त है, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।