स्कूलों में प्रार्थना सभा की फोटो से होगा मिड-डे मील का मिलान
जासं, भागलपुरः जिले के 1738
विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का संचालन होता है। जिससे रोजाना लगभग ढाई लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित होते हैं। मुख्यालय का नया निर्देश जारी हुआ है। प्रत्येक दिन सभी सरकारी विद्यालयों में अब मध्याह्न भोजन योजना (मिड-डे मील) में बच्चों की वास्तविक उपस्थिति का मिलान, प्रार्थना सभा की तस्वीरों से किया जाएगा। डीईओ राजकुमार शर्मा और डीपीओ एमडीएम अमरेंद्र कुमार पांडे ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इसके लिए निर्देशित किया है। अब प्रत्येक दिन प्रार्थना सभा के दौरान कतारबद्ध खड़े बच्चों की फोटोग्राफी करनी होगी। इसके लिए विद्यालयों को टैब उपलब्ध कराए गए हैं। जिन स्कूलों को टैब नहीं मिला है, वहां
प्रधानाध्यापक अपने मोबाइल से तस्वीर लेकर पोर्टल पर अपलोड करेंगे। वहीं इन तस्वीरों को आधार बनाकर विद्यालयवार बच्चों की वास्तविक उपस्थिति और मिड-डे मील का लाभ उठाने वाले छात्रों की संख्या का मिलान किया जाएगा। इस प्रक्रिया की निगरानी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे। वे बच्चों की संख्या का सत्यापन करेंगे और रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को देंगे। वहीं डीपीओ एमडीएम ने स्पष्ट कहा है कि यदि कोई विद्यालय समय पर तस्वीर अपलोड नहीं करता है या उपस्थिति और भोजन वितरण के आंकड़ों में गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था मिड-डे मील योजना को और पारदर्शी बनाए