विधायक रीतलाल यादव की शिक्षक पत्नी की मुश्किलें बढ़ी

 विधायक रीतलाल यादव की शिक्षक पत्नी की मुश्किलें बढ़ी



पटना। दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव पहले से ही कानून की आंखों में किरकिरी बने हुए हैं अब उनकी पत्नी रिंकू कुमारी पर भी पुलिस मुख्यालय ने कानूनी पेच कसने लगी है। एडीजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन ने खुद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को लेटर भेजकर सिफारिश की है कि सरकारी सेविका रिंकू कुमारी पर कार्रवाई की जाए, क्यूंकि उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में बिजनेस पार्टनर बनते हुए सरकारी आचरण संहिता का सीधा उल्लंघन किया है। मामला उस वक्त प्रकाश मे आया जब बिहार एसटीएफ ने विधायक रीतलाल यादव से जुड़े केस का रिव्यू शुरू किया। इस केस की तह में जाते-जाते एक ऐसा नाम सामने आया जिसने सबको चौंका दिया, विजय कंस्ट्रक्शन कंपनी। इस कंपनी


में कोई और नहीं बल्कि रिंकू कुमारी, यानी खुद विधायक रीत लाल की पत्नी 11 नवंबर 2017 से बिजनेस पार्टनर हैं। और ये सबकुछ हुआ जबकि वो सरकारी स्कूल में बतौर नियोजित टीचर ड्यूटी पर थीं। कुंदन कृष्णन ने लेटर में साफ-साफ लिखा है कि सरकारी सेवा में रहते हुए किसी भी प्रकार का व्यवसाय करना बिहार सरकारी सेवक आचार संहिता 1976 के नियम 16 (1) के विपरीत है। यानी एक तरफ सरकारी सैलरी, दूसरी तरफ ठेके और टेंडर का खेलऔर ये सब खुलेआम । रिंकू कुमारी की पोस्टिंग पटना जिले के कोथवां मुसहरी के प्राथमिक विद्यालय में है। 1 जुलाई 2006 से वह इसी स्कूल में नियोजित टीचर के तौर पर कार्यरत हैं। 19 सालों से एक ही जगह डटी रहीं, और इसी दौरान बिल्डर पार्टनरशिप भी शुरू हो गई सवाल ये भी है कि क्या यह 'स्थायी।

Previous Post Next Post