शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप, शादी का वादा तोड़ दूसरी जगह कर रहा शादी; पुलिस जांच में जुटी

 समस्तीपुर में शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप, शादी का वादा तोड़ दूसरी जगह कर रहा शादी; पुलिस जांच में जुटी



विभूतिपुर थानाध्यक्ष सुनील झा ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी अब बीपीएससी शिक्षक बन चुका है और शादी से इंकार कर रहा है।

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने अपने शिक्षक पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि शिक्षक ने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ संबंध बनाए और शादी का झांसा देता रहा, लेकिन अब किसी और लड़की से शादी करने जा रहा है। इसके विरोध में छात्रा ने महिला थाना और विभूतिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Previous Post Next Post