स्कूल के भवन की छत टूट कर गिर रही
उत्क्रमित मध्य
विद्यालय ककड़िया में वर्षों से बेकार पड़े जर्जर आधा-अधूरा भवन का छत टूट कर गिर रहा है, जिससे अनहोनी की आशंका है। बीते सप्ताह पूर्व भी एक कमरे की छत का कुछ हिस्सा गिरा, उस समय उस भवन से अलग प्रार्थना चल रही थी, जिससे बच्चे डर गये। एचएम मनोज कुमार राय ने बताया कि वर्ष 2007 में ही उक्त भवन आधा अधूरा बना
था आजतक पूरा नहीं हुआ। एक सप्ताह पूर्व हम बीएलओ डयूटी में थे। स्कूल में मात्र तीन कमरे हैं। एक में ऑफिस व दो में पढ़ाई होती है। ग्रामीणों का कहना है कि
बेकार पड़े आधा अधूरा जर्जर भवन को तोड़ कर उसपर नया भवन बनाने की आवश्यकता हैं। नहीं तो कभी कोई हादसा हो जाएगा?।