बीईओ की जांच में अनुपस्थित मिले शिक्षक

 चाकडीह-कछुवर में बीईओ की जांच में अनुपस्थित मिले शिक्षक



रोहतास प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सोमवार को पहाड़ी पर स्थित मध्य विद्यालय चाकडीह व प्राथमिक विद्यालय कछुवर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय समयावधि में दोनों विद्यालयों में ताला लटका था। वहीं शिक्षक व छात्र नदारत थे।

बताया जाता है कि दोनों विद्यालय पहाड़ी पर स्थित है। इस कारण वहां नेटवर्क की भी समस्या होती है। जिसका लाभशिक्षकों द्वारा उठाया जाता है। नेटवर्क का बहाना बनाकर शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाते हैं। वे विद्यालय के बदले अपने-अपने घरों पर ही आराम फरमाते हैं।

कछुवर विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति का मामला पूर्व में भी सामने आया था। उक्त


विद्यालय का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि हिन्दुस्तान उस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

उक्त वायरल वीडियो में एक युवक द्वारा बताया गया था कि शिक्षकों द्वारा उन्हें प्रतिमाह 2500 रुपए समय से विद्यालय खोलन व बंद करने के लिए दिये जाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों द्वारा इस मामले में रोहतास प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की भी मांग की गई



थी। लेकिन, कुछ दिनों बाद अधिकारियों की मिलीभगत से मामला रफा-दफा हो गया। सोमवार को जब बीईओ द्वारा निरीक्षण किया गया तो दोनों विद्यालय बंद था। बीईओ कन्हैया कुमार ने बातया कि विद्यालय जांच के दौरान दोनों स्कूल में ताला बंद था। सभी शिक्षकों के एक दिन का वेटन काटने का निर्देश दिया गया है। साथ ही वरीय अधिकारियों को भी सूचना दी गई है।
Previous Post Next Post