294 बेसिक स्कूलों में कलेक्टेड लर्निंग कार्नर बनाने को मिला धन
प्रयागराज : राज्य परियोजना कार्यालय से जनपद स्तर पर विद्यालयों के खाते में विभिन्न मदों पर व्यय के लिए धनराशि आवंटित की गई है। इनका प्रयोग प्रधानाध्यापक व एसएमसी अध्यक्ष संयुक्त रूप से स्कूल के हित में करेंगे। जिले के 294 स्कूलों में कलेक्टेड लर्निंग कार्नर बनवाया जाएगा।
प्रत्येक विद्यालय के लिए 10,000 रुपये भेजे गए हैं। इसीक्रम में 13 स्कूलों में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए टायलेट भी बनवाया जाना है। उसके लिए 1,74,000 रुपये प्रति विद्यालय की दर से भेजा गया है। इसके अतिरिक्त 1,068 स्कूलों में जहां समर कैंप लगे थे उन्हें भी 2,000 रुपये भेजे गए हैं। मातृ उन्मुखी शिविर लगाने वाले विद्यालयों को भी धन भेजा गया है। इसके लिए विद्यालयों के खाते में
4,500 रुपये आए हैं। इन सब के साथ प्रत्येक विद्यालय के लिए कंपोजिट ग्रांट भी मिली है। बीएसए देवव्रत सिंह के अनुसार विद्यालय इनका प्रयोग स्कूल की जरूरत के अनुसार करेंगे। कुछ स्कूलों में कलेक्टेड स्टेशनरी के लिए भी बजट मिला है। खेल निधि 10,000 रुपये आई है। इनका प्रयोग उपकरण खरीदने के लिए किया जा सकता है। अभिभावकों के साथ होने वाली बैठक के लिए 500 रुपये मिले हैं। ईको क्लब के लिए 3,000 रुपये मिले हैं। इस क्लब का गठन सभी विद्यालय में किया जाना है।