125 और शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन से आच्छादित

 125 और शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन से आच्छादित

प्रयागराजः राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में शामिल उन शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) से आच्छादित किया जाना है, जिनकी नियुक्ति 28 मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापन के आधार पर भले ही बाद में हुई है। पत्रावलियों का परीक्षण कराए जाने के बाद पुरानी पेंशन योजना का लाभ करीब 125 शिक्षकों कर्मचारियों को दिए जाने के आदेश अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने दिए हैं। लाभान्वित शिक्षकों की जनपदवार सूची जारी की गई है।



28 मार्च 2005 के पहले


नियुक्त शिक्षकों/कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया गया है। इसके अलावा 28 मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापन पर इसके बाद में नियुक्ति पाए शिक्षकों/कर्मचारियों को भी ओपीएस से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने जारी विज्ञापन का साक्ष्य लगाकर पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किए जाने की मांग की थी। कई प्रकरणों में आवेदनों का परीक्षण करने के

लिए शिक्षा निदेशालय स्तर पर समिति गठित की गई थी। समिति के निर्णय के बाद अपर शिक्षा निदेशक ने ओपीएस में आए शिक्षकों वं कर्मचारियों की सूची जारी की है। इसके लिए विभिन्न शिक्षक संगठन शेष चयनित शिक्षकों की सूची जारी करने की मांग कर रहे थे। जारी की गई सूची में सर्वाधिक 45 शिक्षक/कर्मचारी लखनऊ जिले के हैं। अन्य जिलों में लाभान्वित होने वालों की संख्या कम है। अपर निदेशक ने कहा है कि यदि किसी में कोई तथ्य छिपाया गया होगा तो संज्ञान में आने पर उनका नाम तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा


Previous Post Next Post