💠 LPC Form आवश्यक एंव महत्वपूर्ण सूचना
जो भी शिक्षक दिनांक 22.06.25 से 02.07.25 के बीच मे स्थानांतरित होकर पदस्थापित हुए है वे अपने पूर्व के विद्यालय से एल पी सी (लास्ट पेमेंट सर्टिफिकेट) हेडमास्टर / बीइओ,/ DDO साहब से हस्ताक्षर मुहर कराकर जरूर लेकर रख लेंगे।
नोट:- एलपीसी सही ससमय अपने कार्यालय में जमा नही देने की स्थिति में वेतन से वंचित हो सकते है।💠