बच्चे सीखने में कितने सफल हुए, किया जाएगा मूल्यांकन
पटना। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 'सफल सीखने के विश्लेषण के लिए संरचित मूल्यांकन 2025' की घोषणा कर दी है। स्कूलों के लिए इस मूल्यांकन में शामिल होने के लिए पंजीयन की तिथि की भी घोषणा कर दी है।
बोर्ड ने कहा है कि इस मूल्यांकन में कक्षा छठी और नौवीं के बच्चों को शामिल किया जाएगा। इसमें उनकी शैक्षणिक और बौद्धिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाना है। बोर्ड ने कहा है कि 8 जुलाई से इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होगी।