679 स्कूल के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण

 679 स्कूल के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण



मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 679 स्कूल के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर सत्र 2025-26 के कक्षा एक में नामांकित बच्चों का डाटा अपलोड नहीं करने और कक्षा 6, 9 एवं 11 में नामांकित 20 हजार से अधिक बच्चों का डाटा इंपोर्ट नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है।

डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने बुधवार को कहा कि इन स्कूलों को इससे पहले भी कई बार निर्देश दिया जा चुका है। ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर सत्र 2025-26 के कक्षा एक में नामंकित सभी बच्चों का डाटा इंट्री करनी थी। इससे पता चलता है कि इस साल वास्तविक बच्चों की संख्या कितनी है। इसके साथ ही, कक्षा 6, 9 एवं 11 में नामांकित बच्चे जिनका स्कूल बदल

जाता है, उनका डाटा संबंधित स्कूलों को इंपोर्ट करना था। विभिन्न प्रखंडों से जो सूची मिली है, उसके अनुसार 679 सरकारी विद्यालयों द्वारा इस कार्य को प्रारंभ नहीं किया गया है, जो कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना को दर्शाता है। इन सभी से जवाब मांगा गया है। दो दिनों अन्दर अगर कार्य को पूर्ण नहीं करते हैं और अगर किसी बच्चे की प्रविष्टि नहीं होती है और वे सरकारी लाभ से वंचित रह जाते हैं तो इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी हेडमास्टर की होगी तथा इसके लिए विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post