गर्मी की छुट्टी में बच्चों की थाली, सिलेंडर व चावल गायब
पटना : गर्मी की छुट्टी में कई स्कूलों में बच्चों की थाली, मध्याह्न भोजन के सिलेंडर, चावल, दाल, मसाला आदि गायब हो गए। स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करने के साथ स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी कराई है। गर्मी की छुट्टी खत्म होने के 20 दिन बाद 23 जून को जब स्कूल खुला तो विद्यालय प्रबंधन को घटना की जानकारी मिली। फतुहा प्रखंड के मध्य विद्यालय डीहवर और पालीगंज प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पांडेय बिगहा के प्रधान शिक्षक ने संबंधित थाने में चोरी की प्राथमिकी कराई है। इसकी लिखित शिकायत जिला शिक्षा कार्यालय में भी की गई है। इसकी सूचना मिलने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले के अन्य स्कूलों से भी मध्याह्न भोजन योजना में इस्तेमाल होने वाले चीजों की जानकारी मांगी है। चोरी होने पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी करने का निर्देश दिया है।
वर्ष जुलाई 2024 में शिक्षा विभाग ने राज्य के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन करने के लिए 26 करोड़ रुपये की लागत से खंड वाली थाली खरीदी गई थी। इसमें 98 लाख रुपये पटना जिले के स्कूलों के लिए राशि आवंटित किया गया था। इस राशि से जिले के स्कूलों में कक्षा एक से पांच और कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए अलग-अलग थाली खरीदी गई। अब यह थाली स्कूलों से धीरे-धीरे गायब होने लगी है। स्थिति यह हो गई जिस स्कूल में बच्चों की संख्या के आधार पर तीन सौ थाली खरीदी गई अब वहां गिनती के सौ तक पहुंच गए हैं।
थाली खाली होने का बच्चे करते रहे इंतजार
बांकीपुर अंचल और महेंद्र अंचल क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल के प्रधान शिक्षकों ने बताया कि जितनी थाली खरीदी गई वह उसकी संख्या बहुत कम हो गई है। कुछ थाली इतने पतले थे कि वह फूट गए और कुछ थाली धीरे-धीरे गायब हो गई। थाली कम होने के कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन करने के लिए इंतजार करना पड़ता है। बचे हुए थाली में किसी तरह मैनेज कर बच्चों को भोजन कराया जाता है। जिला शिक्षा कार्यालय को इसकी शिकायत की गई है।
।
