स्कूल मर्जर के खिलाफ याचिका की सुनवाई का सार

 स्कूल मर्जर के खिलाफ याचिका की सुनवाई का सार

माननीय न्यायमूर्ति राय साहब के यहां नीतीश कुमार की याचिका लगी है

डबल बैंच


मर्जर


आज matter court no 2 में जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस ओ पी शुक्ला की बेंच में सुना जाएगा।

केस कोर्ट 2 में लिस्ट हुआ 

Our's is at 41 in supplementary list

समस्त अधिकारी कोर्ट में मौजूद 

#टीम हिमांशु राणा

मर्जर के खिलाफ *सरकार के शासनादेश को चुनौती देने वाली डबल बेंच कि हिमांशु राणा कि याचिका को सिंगल बेंच में भेज दिया गया है*


स्टेट के ऑब्जेक्शन पर मैटर एकल पीठ भेजा गया 

कोर्ट convince थी कि policy तो DB में ही आती है 

बहरहाल पुनः सुनवाई

 होगी एकल पीठ की याचिका के साथ 

#राणा





Previous Post Next Post