फिर धराए 16 फर्जी शिक्षक, होंगे बर्खास्त
जिले में फर्जी तरीके से बहाल शिक्षकों के विरुद्ध शिक्षा विभाग के तेवर तल्ख हुआ है। दरअसल जिले के विभिन्न प्रखंडों में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे 16 और शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कर उनसे वेतन मद में ली गई राशि की वसूली वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर करने का आदेश जारी किया गया है। गौरतलब हो कि पिछले दस दिनों में जिले में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे चार शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय यह भी है कि निगरानी ने जिले 48 मामलों में 126 शिक्षकों के सर्टिफिकेट को फर्जी मानते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इस दफे विभाग के द्वारा किए गए जांच में 16 और ऐसे फर्जी तरीके से बहाल शिक्षकों को पकड़ा गया है। डीपीओ स्थापना दिनेश कुमार ने जांच में पकड़े गए ऐसे सभी संदिग्ध शिक्षकों के खिलाफ संबंधित बीईओ को प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जरूरी विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। विभाग द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार निर्धारित तिथि 25 अप्रैल 2025 को सत्यापन के लिए बुलाए जाने पर कई शिक्षक सत्यापन के लिए नहीं पहुंचे थे।
16 शिक्षकों पर केस दर्ज करने का आदेश, 4 पर हाल ही में दर्ज हुई है प्राथमिकी
जिन शिक्षकों पर विभाग ने कार्रवाई का आदेश दिया है उसमें काको प्रखंड में अनुराधा कुमारी, मध्य विद्यालय दमुहां, अवधेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर, खुशबु कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरमा, रीना कुमारी प्राथमिक विद्यालय भदसारा मठ, वर्षा कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सिकरिया व विक्की कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मिश्रबिगहा का नाम शामिल। इसी प्रकार मखदुमपुर। प्रखंड में पूनम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय विजयनगर, संदीप कुमार, प्राथमिक विद्यालय सुकनाबिगहा व सुजीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मदेया। घोसी प्रखंड में किरण कुमारी, प्राथमिक विद्यालय इस्माईलपुर व पूनम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बेलई। मोदनगंज प्रखंड में कुमारी लक्ष्मी, प्राथमिक विद्यालय मिल्कीपर व अजीत
कुमार, प्राथमिक विद्यालय विशुविगहा का नाम शामिल है। हुलासगंज प्रखंड में पंकज कुमार पांडेय, प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर, जहानाबाद सदर प्रखंड में कुमकुम सिन्हा, प्राथमिक विद्यालय सुकुलचक, रतनी फरीदपुर प्रखंड में प्रेमलता कुमारी मध्य विद्यालय सलारपुर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
विभाग के द्वारा पक्ष रखने का मिला मौका, नहीं आए सामने तो हुई कार्रवाई
विभागीय पत्र में स्पष्ट था कि 'यदि कोई शिक्षक अभ्यर्थी उक्त निर्धारित अवधि में अपने प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु उपस्थित नहीं होते है तो विभाग उस शिक्षक को फर्जी घोषित करने पर निर्णय ले सकता है। जाहिर तौर पर विभाग के आदेश के बावजूद जिन सोलह शिक्षकों ने अपने कागजातों का सत्यापन नहीं कराया, विभाग ने उन्हें फर्जी मानते हुए एफआईआर दर्ज कराते हुए उनके वेतन की राशि की वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर करनेका आदेश दिया है। हालाकि विभाग के निर्देश के अनुपालन में मात्र तीन शिक्षक अवधेश कुमार प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर, काको प्रेमलता कुमारी मध्य विद्यालय सलारपुर व पूनम कुमारी प्राथमिक विद्यालय बेलई उपस्थित होकर अपना प्रमाण पत्र अवलोकित कराया था लेकिन उनके द्वारा भी मैट्रिक एवं इन्टर का प्रवेशपत्र, पंजीयन प्रपत्र नहीं प्रस्तुत किया गया। निर्धारित तिथि को अनुपस्थिति के संदर्भ में संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
बीईओ को दिया गया कार्रवाई का आदेश
शिक्षा विभाग के कार्यालय के द्वारा दिए गए निर्देश के नर्देश के अनुपालन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, हुलासंगज ने अपने प्रतिवेदन में पंकज कुमार पांडेय प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर के 09 मार्च 24 से अनुपस्थित रहने का जिक्र किया गया है। इसी प्रकार काको के बीईओ के प्रतिवेदन में वर्षा कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सिकरिया को त्यागपत्र देकर अनुपस्थित होने का जिक्र है, रीना कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भदसारा मठ का 15 मार्च 2024 से बिना सूचना अनुपस्थित होने, अनुराधा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दमुहां, काको का 09 मार्च 2024 से बिना सूचना अनुपस्थित रहने का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। प्रतिवेदन मिलने के बाद विभाग ने तथाकथित शिक्षक व शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज करते करते हुए संबधित नियोजन ईकाई से समन्वय स्थापित कर बर्खास्तगी की कार्रवाई करते हुए उनसे प्राप्त वेतन की वसूली के लिए नीलामपत्र वाद दाखिल करने का भी आदेश दिया गया है।
