रिक्ति और छात्र अनुपात पर शिक्षकों का तबादला

 रिक्ति और छात्र अनुपात पर शिक्षकों का तबादला



पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सरकारी स्कूलों में रिक्ति, जिलावार छात्र-शिक्षक अनुपात और संबंधित विद्यालयों में प्रतिस्थानी शिक्षक की उपलब्धता के बाद दूरी के आधार पर पुरुष शिक्षकों का तबादला होगा।

शिक्षकों के लिए पारस्परिक स्थानांतरण बाध्यकारी नहीं है। पारस्परिक स्थानांतरण एक विकल्प मात्र है। स्थानातंरण को लेकर किसी शिक्षक को कोई समस्या है तो वे ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऐसे सभी मामलों पर जिला स्तरीय स्थापना समिति विचार करेगी।

शिक्षा विभाग ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य सरकार ने बीपीएससी से टीआरई-1 और टीआरई-2 के तहत 2 लाख 16 हजार 732 विद्यालय अध्यापकों की बहाली की है। शिक्षकों को
सॉफ्टवेयरसे रैंडमाइजेशन के आधार पर नवंबर 2023 और जनवरी 2024 में विद्यालय आवंटन किया गया है। इनमें 1 लाख 73 हजार 76 विद्यालय अध्यापकों ने विद्यालय में योगदान

दिया। बड़ी संख्या में शिक्षकों को उनके च्वाइस के अनुरूप विद्यालय नहीं मिले। इस पर शिक्षकों ने विभाग को बताया गया कि उन्हें 10 में से कोई विकल्प नहीं मिला।
Previous Post Next Post