प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे मुखिया, शिक्षक रहे अनुपस्थित

 प्राथमिक विद्यालय कछुअर में पहुंचे मुखिया, शिक्षक रहे अनुपस्थित

रोहतास प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर अवस्थित प्राथमिक विद्यालय कछुअर में सोमवार को मुखिया नागेंद्र यादव निरीक्षण किया । मुखिया नागेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार को एक भी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। तीन छात्रों की उपस्थिति थी।



मुखिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस विद्यालय के सभी शिक्षक पढ़ाने के लिए विद्यालय नहीं पहुंचते हैं और फर्जी तरीके से हाजिरी बनाते हैं। सिर्फ साल में दो ही दिन सभी शिक्षक 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को झंडा फहराने पहुंचते हैं। वहीं प्रभारी प्रधान


शिक्षक मो शाहनवाज आलम के द्वारा बताया गया है कि पारी बांधकर एक-एक दिन शिक्षक विद्यालय पहुंचते हैं और पढ़ाते हैं। वही बीईओ कन्हैया कुमार बताया कि यह मामला की गहन जांच की जाएगी और दोषी पाए गए शिक्षकों पर करवाई पत्र निकाली जाएगी
Previous Post Next Post