स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा रियल टाइम हो सकेगी डिजिटल मॉनीटरिंग
सदर के बीआरसी पर सोमवार को कार्यक्रम के तहत प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को टैब का वितरण किया गया. वितरण बीइओ दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि यह कदम बिहार सरकार की उस योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य शिक्षा को तकनीक से जोड़कर बच्चों को डिजिटल युग के लिए तैयार करना है. इसके तहत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को दो-दो और उच्च व माध्यमिक विद्यालयों को छात्र संख्या के अनुसार तीन टैब उपलब्ध कराये जा रहे हैं. टैब के माध्यम से आने वाले दिनों में अब स्कूलों में उपस्थिति, मूल्यांकन और
शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जायेगी, जिससे पारदर्शिता आयेगी. प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को इ-कंटेंट, स्मार्ट क्लास संचालन और साइबर सुरक्षा से जुड़ी ट्रेनिंग दी जायेगी ताकि वे टैब का प्रभावी उपयोग कर सकें. डिजिटल शिक्षा से छात्रों को स्मार्ट लर्निंग प्लेटफॉर्म से जोड़ा जायेगा, जिससे उनकी सीखने की
क्षमता में सुधार आयेगी. यह पहल न सिर्फ शिक्षकों को तकनीकी रूप से सशक्त बनायेगी, बल्कि ग्रामीण इलाकों में पढ़ने वाले बच्चों को भी डिजिटल शिक्षा से जोड़कर भविष्य के लिए तैयार करेगी. मौके पर बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा के विवेक रंजन, रविश कुमार, प्रधानाध्यापक शशिकांत सिंह, अभय कुमार आदि थे.
