चुनाव से पहले स्कूलों में सिलेबस पूरा कर लेने का एसीएस ने दिया है टास्क
बेतिया | बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव संभावित हैं। इससे पहले स्कूलों में पढ़ाई का पाठ्यक्रम पूरा कर लेने का निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी लगना तय है। इससे स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित होगी। चुनाव के बाद जातिवार जनगणना का कार्य भी शुरू होना है। इसमें भी शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी। डॉ सिद्धार्थ की सलाह पर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला स्तर पर विभागीय अधिकारियों की लाइव कार्यशाला में इस पर चर्चा हुई। जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विभाग स्तर से विस्तृत कार्ययोजना जल्द जारी की जाएगी। डॉ सिद्धार्थ ने एससीईआरटी और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अभी से ही स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा करने की योजना बनाकर काम शुरू करें। उन्होंने कहा कि इस तरह से पढ़ाई कराई जाए कि चुनाव से पहले ही पूरा पाठ्यक्रम समाप्त हो जाए।
