शिक्षक के एक ही सत्र में एमए व बीएड की डिग्री पर उठे सवाल

 शिक्षक के एक ही सत्र में एमए व बीएड की डिग्री पर उठे सवाल



प्लस टू नेवालाल राजवती सार्वजनिक उच्च विद्यालय सरौती, घोघरडीहा में नव नियुक्त विद्यालय शिक्षक ललित कुमार साह की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठ खड़ा हुआ है। साह ने एक ही सत्र में एम व बीएड की डिग्री को हासिल किया है। आरडीडी दरभंगा ने इस मामले की जांच का आदेश डीईओ को दिया है। आवेदनकर्ता बबलू कुमार यादव ने इस दोहरी डिग्री को यूजीसी के दिशानिर्देशों का उल्लंघन बताते हुए मामले की जांच की मांग की है। विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दो बार पत्र

भेजकर दिशा-निर्देश मांगे गए थे। डीईओ मधुबनी ने पहले यूजीसी की 2015 की एक संदिग्ध अधिसूचना का हवाला दिया जबकि यूजीसी की वास्तविक गाइडलाइंस 13 अप्रैल 2022 को जारी हुईं, जिनके अनुसार यह छूट 2022 के बाद के मामलों में ही मान्य है। अब क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, दरभंगा प्रमंडल ने इस पूरे प्रकरण की जांच का निर्देश दिया है और नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है। मामले में शिक्षक पर विभाग को गुमराह करने का आरोप भी लगाया गया है। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने बताया कि निर्देश के आलोक में विभागीय प्रावधान के अनुसार जांच कर कार्रवाई होगी 
Previous Post Next Post