विद्यालयों में चावल नहीं रहने पर दें सूचना

 विद्यालयों में चावल नहीं रहने पर दें सूचना



पकरीबरावां। एमडीएम के साधन सेवी संजय कुमार ने सभी विद्यालयों के प्रधानों को चावल नहीं रहने की सूचना उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि हर हाल में प्रतिदिन एमडीएम बनना है। चावल समाप्त होने से संबंधित जानकारी कारी पूर्व में ही दे देना है ताकि उस विद्यालय में चावल की व्यवस्था कराई जा सके 
Previous Post Next Post