विवादित एचएम को गांव वालों ने स्कूल में नहीं करने दिया प्रवेश
मध्य विद्यालय पड़रिया के 58 वर्षीय प्रभारी प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर पासवान को सोमवार को डूमरा स्कूल में योगदान देने से ग्रामीणों ने रोक दिया। बीईओ ने उन्हें डूमरा स्कूल में प्रतिनियुक्त किया था। लेकिन जैसे ही वे स्कूल पहुंचे, दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि एचएम का आचरण शिक्षक के पद के अनुकूल नहीं है। उनके स्कूल में रहने से बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जबरन योगदान कराया गया तो वे स्कूल में तालाबंदी कर देंगे। विरोध को देखते हुए भुवनेश्वर पासवान बिना योगदान दिए लौट गए। उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार
कर दिया। बताते चलें कि बीते बुधवार की रात मैना गांव में ग्रामीणों ने भुवनेश्वर पासवान को अपने ही स्कूल के दिवंगत शिक्षक की पत्नी के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ लिया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही दोनों की शादी करवा दी और पुलिस को सौंप दिया।
घटना के बाद बीईओ जय कुमार यादव ने उन्हें डूमरा स्कूल में प्रतिनियुक्त कर दिया था। जबकि उनके आचरण को लेकर विभागीय कार्रवाई होनी थी। बीईओ ने कहा कि माहौल शांत करने के लिए प्रतिनियुक्ति की गई थी। अब ग्रामीण विरोध कर रहे हैं तो वे कुछ नहीं कर सकते।
