हेडमास्टरों व शिक्षकों की लड़ाई बीआरसी तक पहुंची

 मिरहट्टी में हेडमास्टरों व शिक्षकों की लड़ाई बीआरसी तक पहुंची



मिरहट्टी पंचायत में संचालित प्राथमिक विद्यालय यादव टोला और अपग्रेडेड प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टरों के बीच उभरा विवाद सोमवार को बीआरसी (ब्लॉक संसाधन केंद्र) तक पहुंच गया। प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण उसे पहले ही उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था। उच्च माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर दयानंद दास ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय यादव टोला मिरहट्टी की प्रभारी शिक्षिका अमृतांशु कुमारी सहित अन्य शिक्षक पिछले दो माह से शैक्षणिक कार्य नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बाध्य होकर, शैक्षणिक कार्य न करने के कारण इन सभी शिक्षकों को स्कूल से बाहर कर दिया गया है और इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। दूसरी ओर, प्राथमिक विद्यालय यादव टोला की प्रभारी एचएम अमृतांशु कुमारी ने आरोपों को खारिज करते हुए अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने बताया कि 10 मई 2025 को उनके सभी शिक्षक कक्षा में पठन-पाठन कार्य करा रहे थे,

एक शिक्षक ने विवाद छोड़ बच्चों के भविष्य को प्राथमिकता दी


इस पूरे मामले में प्राथमिक विद्यालय यादव टोला में कार्यरत शिक्षक रितेश कुमार चौरसिया ने बीआरसी को लिखित रूप से दिया है कि प्रभारी एचएम अमृतांशु और एचएम दयानंद दास के आपसी मामले से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यालय आने-जाने के दौरान उनकी बाइक को किसी ने नहीं रोका है और वे बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने शैक्षणिक कार्य पर पूर्ण रूप से ध्यान दे रहे हैं। यह विवाद अब बीआरसी पहुंच गया है, जहां शिक्षा अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे।

तभी एचएम दयानंद दास ने उनसे पार्टिका लाने को कहा और न देने पर कक्षा से बाहर जाने के लिए कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि दयानंद दास द्वारा उन्हें विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसके कारण वे आज बीईओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) से शिकायत करने बीआरसी आए है 
Previous Post Next Post