400 शिक्षकों के ट्रांसफर में गड़बड़ी, डीईओ से सुधार की लगाई गुहार
जिले में शिक्षकों के ट्रांसफर में गड़बड़ी को लेकर शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन व डीईओ कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन देने का निर्देश दिया था। 30 जून तक स्थानांतरण में गड़बड़ी को लेकर 400 से अधिक शिक्षकों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन दिया है। डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षकों से ऑनलाइन व ऑफलमान आबेदन लिया गया है। था। उन्होंने बताया कि 400 से अधिक शिक्षकों शक्षकों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन दिया है। सबको समेकित किया जा रहा है। जिसके बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा इस पर निर्णय लिया जाएगा। स्थानीय स्तर पर शिक्षकों के स्थानांतरण से संबंधित गड़बड़ी को दूर करने का प्रयास होगा। स्थानीय स्तर गड़बड़ी में सुधार नहीं होने पर राज्य स्तर पर अग्रसारित कर दिया जाएगा। बताया जाता है कि वर्षों से एक ही स्कूल में जमे व स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे 4000 से अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने किया था। जिसमें अधिकांश शिक्षकों ने स्थानांतरण पर खुशी जाहिर करते हुए नए विद्यालय में योगदान
कर लिया। वहीं कुछ शिक्षकों ने ने दूरी या अन्य गड़बड़ी को लेकर डीईओ कार्यालय को पुनर्विचार के लिए आवेदन दिया है। इसके अलावा कुछ शिक्षकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा योगदान नहीं लेने को लेकर भी आवेदन दिया है। सोमवार को स्थानांतरित शिक्षकों को योगदान करने का अंतिम दिन था।
टीआरई थी के 326 में से सिर्फ 8 शिक्षक अभ्यर्थियों की ही हुई काउंसिलिंग
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर छुटे अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सोमवार को डीईआरसीसी में हुई। इस दौरान कुल 326 शिक्षक अभ्यर्थियों में मात्र 8 ही काउंसिलिंग में तय समय पर उपस्थित हुए। काउंसलिंग के लिए ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी से विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र एवं उसकी आधार प्रमाण पत्र एवं उसकी
स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये गये प्रमाणपत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो, की एक-एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, मूल टीईटी उत्तीर्णता प्रमाणपत्र एवं बिहार लोक सेवा आयोग वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क
प्रति की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, पासपोर्ट साइज के तीन फोटोग्राफ, आरक्षण के दावे संबंधी मूल प्रमाणपत्र तथा आधार से लिंक अपने मोबाइल नंबर की जांच की गई। इस दौरान शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कार्यालय के पीओ कुमार अभिनीत के अलावा अन्य शिक्षा कर्मी उपस्थित थे।
