विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की होगी तैनाती
नवादा निज प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों का हाल ही बड़ी संख्या में स्थानांतरण किए जाने के बाद किसी किसी स्कूल में शिक्षकों की विषय वार कमी हो गई है। लिहाजा विभाग ने शिक्षकों के प्रति नियुक्ति विद्यार्थियों के अनुपात में किए जाने का निर्देश दिया है। इसके बाद शिक्षकों की कमी को पाटा जा सकेगा। स्कूलों में विद्यार्थी के अनुपात में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी। शिक्षक और छात्रों का आकलन किया जा रहा है। शिक्षकों के स्थानांतरण व योगदान के बाद से कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई है। कई स्कूल में छात्र से अधिक शिक्षक हो गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यकता के अनुसार स्कूल में शिक्षक को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अपने पत्र में कहा कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्राप्त आवेदन के आधार पर स्थानान्तरण की प्रक्रिया अपनाई गई है। स्थानान्तरण के क्रम में कई शिक्षकों का स्थानान्तरण त्रुटियुक्त पाई गई है। निदेशक ने तत्काल जिस विद्यालय में आवश्यकता से अधिक शिक्षकों का पदस्थापन हो गया है। वहां से छात्र शिक्षक अनुपात में आवश्यकता से कम पदस्थापित शिक्षक वाले विद्यालयों में शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति की जाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में स्थानीय विभागीय अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा@pky